Advertisement
ट्रेनों के लिए नहीं मिल रहे विज्ञापन
धनबाद: धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में विज्ञापन के जरिये एक करोड़ बीस लाख रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है. ये विज्ञापन स्टेशन के भीतर, सकरुलेटिंग एरिया व ट्रेनों में लगाये जा सकते हैं. मंडल के सभी ए वन, ए व बी ग्रेड के स्टेशनों में विज्ञापन लगाये जा सकते हैं. सभी ग्रेड […]
धनबाद: धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में विज्ञापन के जरिये एक करोड़ बीस लाख रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है. ये विज्ञापन स्टेशन के भीतर, सकरुलेटिंग एरिया व ट्रेनों में लगाये जा सकते हैं. मंडल के सभी ए वन, ए व बी ग्रेड के स्टेशनों में विज्ञापन लगाये जा सकते हैं. सभी ग्रेड वाले स्टेशनों में विज्ञापन लगा भी दिये गये है. सिर्फ बी ग्रेड के चंद्रपुरा स्टेशन के लिए विज्ञापनदाता नहीं मिल रहे हैं.
दो लाख से 13 लाख है रेट : ट्रेनों में विज्ञापन बुक करने की रुचि विज्ञापनदाताओं में नहीं है. जनवरी में इसके लिए टेंडर निकाले गये, लेकिन कोई शामिल नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार ट्रेनों में विज्ञापन के लिए सालाना दो लाख रुपये से लेकर 13 लाख रुपया तक की राशि निर्धारित की गयी है.
धनबाद टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (13301/02) में 4 लाख रुपया, 13303/04 धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में 6 लाख, 13319/20 बैधनाथ धाम रांची एक्सप्रेस में 6 लाख, 13305/06 धनबाद गया इंटरसिटी में 4.5 लाख, 22387 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में 10 लाख, 1335/46 सिंगरौली वाराणसी में दो लाख, 13331/32 धनबाद-पटना इंटरसिटी में 13 लाख व 2337/48 सिंगरोली पटना लिंक एक्सप्रेस में लगभग पांच लाख रुपया निर्धारित है. विज्ञापनदाता पूरी ट्रेन का बाहर से विज्ञापन के लिए इस्तेमाल कर सकता है. रेल पीआरओ संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि ट्रेनों में विज्ञापन के लिए फिर से टेंडर निकाले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement