धनबाद: नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है. ए टू जेड की सफाई व्यवस्था से नागरिक संतुष्ट नहीं हैं. हालात नगर निगम के जमाने से भी बुरे हैं. हालांकि इस बीच उसने एक करोड़ 55 लाख का बिल का भुगतान ले लिया है.
एग्रीमेंट में है कि सफाई संतोषजनक नहीं होने पर जुर्माना लगेगा. लेकिन 11 माह में कभी भी ए टू जेड पर जुर्माना नहीं लगा. केवल अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम दिया जा रहा है. नयी तारीख एक अक्तूबर है. अगर पूजा के पहले स्थिति नहीं सुधरी तो श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होगी.
ग्यारह माह में प्रोसेसिंग प्लांट की नींव तक नहीं पड़ी : ए टू जेड को काम शुरू किये हुए ग्यारह माह बीत गये. लेकिन आज तक प्रोसेसिंग प्लांट की नींव तक नहीं पड़ी. जबकि पिछले दिनों प्लांट के लिए बीसीसीएल ने एनओसी भी दे दिया है. ए टू जेड के सीएनटी हेड सुचित शुक्ला ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद प्लांट का काम शुरू हो जायेगा. जीआइएस सर्वे का काम अक्तूबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा.