धनबाद: जिला अग्निशमन पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह व प्रधान अग्नि चालक सियाराम झा को निलंबित किये जाने के बाद दमकल विभाग मुख्यालय रांची तबादला कर दिया गया है.
सियाराम झा ने मुख्यालय में योगदान दे दिया है. जबकि राजेंद्र प्रसाद सिंह छुट्टी पर चले गये हैं. उन्होंने किडनी में संक्रमण बताया है. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वह इलाज कराने वेल्लोर जा रहे हैं.
उनकी जगह किसी पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार गत दिनों स्टेट फायर ऑफिसर महानंद सिंह ने धनबाद में निरीक्षण के दौरान काफी गड़बड़ी पायी थी. 117 में 80 प्रतिष्ठानों को बगैर फायर सेफ्टी इंतजाम के जिला अग्निशमन पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह की ओर से एनओसी दे दिया गया था. जहां एक भी सेफ्टी यंत्र नहीं था.