धनबाद: अपनी क्लास के किसी स्टूडेंट के साथ कोई मतभेद हो या फिर किसी शिक्षक की डांट पड़ी हो. कुछ ही दिनों में यह फेसबुक के कंफेशन पेज पर आ जाता है. अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए कोयलांचल के स्कूली छात्रों ने यह तरीका ढूंढ निकाला है. स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र भी इस पर स्कूल लाइफ की भड़ास निकाल रहे हैं. ऐसे कंफेशन पेज सभी पब्लिक स्कूलों के नाम से फेसबुक पर उपलब्ध हैं. लेकिन बात इतनी भर नहीं है. बच्चे जिस भाषा और शैली का प्रयोग कर रहे हैं उसे यहां नहीं दिया जा सकता. कानून की नजरों में यह साइबर क्राइम है.
फर्जी नाम व कक्षा भी
फेसबुक के इस पेज कुछ छात्र अकसर अपना फर्जी नाम से लिखते हैं, ताकि वह पकड़ में ना आयें. जबकि ज्यादातर छात्र बिना नाम व कक्षा के ही अपनी भड़ास निकालते हैं. लिखी जा रही भद्दी टिप्पणियां अपने ही कक्षा के किसी छात्र या शिक्षक या फिर प्राचार्य के बारे में होती हैं.
स्कूल में काउंसेलिंग
एक मशहूर पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्र ने कुछ ऐसी ही भद्दी टिप्पणियां अपनी ही कक्षा की छात्र और एक शिक्षिका पर की थी, लेकिन छात्र के बारे में स्कूल को सूचना मिल गयी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को स्कूल में बुला कर बच्चे की काउंसेलिंग करायी गयी और छात्र ने इस बात के लिए माफी मांगी.