10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघमारा व गोविंदपुर के आरक्षण में गड़बड़ी

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण में गड़बड़ी हुई है. यह गड़बड़ी राज्य निर्वाचन आयोग ने पकड़ी है. पहले दौर में बाघमारा व गोविंदपुर प्रखंड में यह गड़बड़ी पकड़ी गयी है. बताया जाता है कि गोविंदपुर में नौ और बाघमारा की चार वार्डो में आरक्षण नियम विरुद्ध किया गया है. आयोग ने ऐसी सूची को […]

धनबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण में गड़बड़ी हुई है. यह गड़बड़ी राज्य निर्वाचन आयोग ने पकड़ी है. पहले दौर में बाघमारा व गोविंदपुर प्रखंड में यह गड़बड़ी पकड़ी गयी है. बताया जाता है कि गोविंदपुर में नौ और बाघमारा की चार वार्डो में आरक्षण नियम विरुद्ध किया गया है. आयोग ने ऐसी सूची को फिर से दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि पंचायत स्तर पर जाति की सूची बनाने में घोर लापरवाही की गयी है. इसके कारण रोस्टर से आरक्षण में भी गड़बड़ी हुई. रांची में जब आयोग ने इसकी जांच की तो गड़बड़ी सामने आयी है.

आरक्षण सूची की जांच 19 जून तक चलेगी. धनबाद की अब तक 256 पंचायतों में से 185 पंचायतों की सूची की जांच हो चुकी है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी शेखर वर्मा ने बताया कि हड़बड़ी में प्रखंड से छोटी-मोटी भूल हो गयी होगी, लेकिन आयोग में सब कुछ ठीक हो जायेगा. दो सेट में आयोग ने सूची मांगी थी, जिसे दे दिया गया था.

आरक्षण में सुधार के लिए मिल रहे आपत्ति पत्र, होगा विचार : जिला पंचायती राज पदाधिकारी के यहां अखबारों में प्रकाशित आरक्षण में असंतुष्ट ग्रामीणों द्वारा आवेदन भी दिया जा रहा है. बुधवार तक 22 आवेदन मिले हैं. इसमें कहीं जेनरल से ओबीसी किये जाने तो कहीं एस-एसटी किये जाने के खिलाफ है. सारे आवेदनों को रांची भेज दिया जा रहा है. 19 के बाद आपत्ति पर विचार किया जायेगा.
मतगणना तीन जगहों पर होगी : डीपीआरओ श्री वर्मा ने बताया कि इस बार चुनाव के बाद तीन जगहों पर मतगणना होगी. कृषि बाजार समिति, पॉलिटेक्निक एवं जिला स्कूल में मतगणना होगी.
20 की बैठक स्थगित, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी : आयोग के साथ डीसी, एसपी की रांची में 20 जून को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है. अब आयोग एक जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दोनों अधिकारियों से यहां की तैयारी की जानकारी ली जायेगी. बताया कि इसमें यहां कितने बूथ हैं, कितने मतगणना केंद्र होंगे, कहां स्ट्रांग रूम बनेगा, कितने चरणों में धनबाद में चुनाव कराना अच्छा होगा, कितने फोर्स की जरूरत होगी, चुनाव में कितने खर्च लगेंगे सहित अन्य जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें