धनबाद: राज्यपाल की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार बाघमारा आइटीआइ भवन निर्माण अधर में लटक गया है. भूली से सटे जीटी रोड पर बनने वाले आइटीआइ की सरकारी जमीन पर बापू आइटीआइ अपना दावा कर रहा है.
इससे बापू आइटीआइ व भवन निर्माण विभाग आमने-सामने हो गये हंै. हालांकि जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त बल विभाग को मुहैया कराया है, लेकिन सब पर बापू आइटीआइ भारी पड़ रहा है. भवन निर्माण विभाग के अनुसार सीओ की ओर से तीन एकड़ जमीन मुहैया करायी गयी, लेकिन विभाग को दो एकड़ साठ डिसमिल जमीन ही मिल पाया.
शेष 40 डिसमिल जमीन पर बगल में बने बापू आइटीआइ (निजी) का कब्जा है. इसमें बापू आइटीआइ ने अपनी इमारत भी बना ली है. पर्याप्त जमीन नहीं मिलने की जानकारी डीसी को दी गयी है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद बाघमारा सीओ को मजिस्ट्रेट बनाया गया. पुलिस बल दिया गया, लेकिन बापू आइटीआइ जमीन छोड़ने को राजी नहीं है.