Advertisement
हीरापुर-धैया में रात भर गुल रही बिजली
धनबाद: शहर के कई क्षेत्रों में रात-रात भर बिजली नहीं रहने के कारण लोगों की नींद हराम हो गयी है. इसके अलावा लोड नहीं ले पाने के कारण दिन में कई बार बिजली गुल हो जाती है. हालात यह है कि लोगों को न दिन को चैन है और न रात को आराम. शहर के […]
धनबाद: शहर के कई क्षेत्रों में रात-रात भर बिजली नहीं रहने के कारण लोगों की नींद हराम हो गयी है. इसके अलावा लोड नहीं ले पाने के कारण दिन में कई बार बिजली गुल हो जाती है. हालात यह है कि लोगों को न दिन को चैन है और न रात को आराम. शहर के हीरापुर, धैया एवं चीरागोड़ा इलाके में बुधवार की रात एक बजे के आसपास बिजली कट गयी. बिजली अगले दिन सुबह ही आ सकी.
झरनापाड़ा का ट्रांसफॉर्मर जला : इधर झरना पाड़ा में ट्रांसफॉर्मर जलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हुई. बिजली नहीं रहने से लोग बुधवार व गुरुवार की रात सो नहीं सके. हीरापुर के सहायक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि कल रात को झरनापाड़ा का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. आज उसकी मरम्मत कर लगा दिया गया है. रात भर में चार्ज हो जायेगा तो सुबह से लोगों को बिजली मिलने लगेगी. वहीं शहर के कई अन्य इलाकों में भी बिजली नहीं रहने से लोगों में आक्रोश है. चेंबर के लोगों ने नये जीएम के आते ही उनसे मिलकर समस्या का हल निकालने की बात कही है.
गोविंदपुर में आज चार घंटे बिजली नहीं रहेगी : गोविंदपुर में शुक्रवार को चार घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी जेइ एसके सिकदर ने दी. बताया कि जीटी रोड पर तार लगाने के कारण सुबह छह बजे से दिन के 10 बजे तक मास्टर कॉलोनी, बांधडीह, गोरटोप्पा, रतनपुर, देवली, बागसुमा, जंगलपुर, मुरगाबनी में बिजली नहीं रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement