जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र की चिलगड्डा पंचायत स्थित आशा बिहार अस्पताल के प्रबंधक विनय कुमार सिंह (69) की बीती रात हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
जैनामोड़ शिक्षक कॉलोनी निवासी रेखा गुप्ता व उसके पति दीपक गुप्ता व सुकुमार बेसरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उनके छोटे भाई विपिन कुमार सिंह को शव सौंप दिया. पिस वर्ल्ड सोसाइटी के सचिव सुखदेव रजक के आवेदन पर कुल पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनमें से तीन को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. दर्ज मामले में सुकुमार बेसरा, पत्नी रेखा गुप्ता, दीपक गुप्ता, संतोष पांडेय व विजय मुमरू पर षड्यंत्र रच कर विनय सिंह की हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
इधर चर्चा के अनुसार अस्पताल की पुरानी कमेटी व नयी कमेटी की रंजिश में विनय की हत्या हुई है. कमेटी के बीच विवाद काफी समय से था. बताया गया कि विनय सिंह ने स्थापना काल से कार्यरत कर्मचारियों को अस्पताल से निष्कासित कर दिया था, इसके बाद से विवाद बढ़ा.
कैसे हुई घटना
बुधवार को रात आठ बजे विनय कुमार सिंह रांची से लौटने के बाद देर रात को जैनामोड़ से अस्पताल के कर्मी फार्मासिस्ट रवींद्र नाथ महतो के साथ बाइक पर सवार होकर अस्पताल लौट रहे थे.
अस्पताल से महज आधा किमी दूर गोपालपुर मोड़ के समीप घात लगाये बैठे दो अलग-अलग बाइक पर सवार नकाबपोश पांच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक कर बाइक चला रहे रवींद्र का पर्स व मोबाइल और पैसा लूट लिया. इसके बाद उसके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. दूसरी छोर पर विनय सिंह को ले जाकर लाठी-डंडा से मारपीट कर हत्या कर दी.