ट्रासंपोर्टिग मंगलवार संध्या लगभग चार बजे से बुधवार लगभग 12 बजे तक करीब 20 घंटे ठप रही. केंदुआडीह पुलिस ने मामले सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. कुछ ट्रांसपोर्टरों ने केंदुआडीह थाना कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे.
स्थानीय लोगों का कहना है था जब तक सड़क किनारे रेलिंग नहीं लगायी जायेगी, ट्रांसपोर्टिग ठप रहेगी. बुधवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे रामपुर परियोजना पदाधिकारी विध्यांचल सिंह, जीटी एस ट्रांसपोर्ट कंपनी के एस घोष, वार्ड -11 पार्षद प्रतिनिधि बद्री रविदास के वार्ता में रेलिंग लगाने के आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टिग शुरू हुई. मौके पर बीएनआर लो¨डग बाबू संजय सिंह, ललन यादव, बमबम कुमार आदि उपस्थित थे.