धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सभी बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ को जिले में चल रहे संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम जुड़वाने का आदेश दिया है. शनिवार को समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा कि यह प्रयास हो कि मतदाता बनने की अर्हता रखने वाले हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ जाये. किसी के नाम में अगर कोई गड़बड़ी है तो उसमें सुधार भी करवा सकते हैं.
इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं पीडीएस दुकानों में विहित प्रपत्र उपलब्ध करा दिये गये हैं. कहा कि महीने के दूसरे सोमवार को सभी बीडीओ एवं सीडीपीओ बच्चों के जन्म निबंधन हेतु समन्वय बैठक करें. सभी सीओ को मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के लाभुकों की आय, जाति तथा आवासीय प्रमाणपत्र समय पर जारी करने का आदेश दिया गया.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रखंड, अंचल कार्यालय में निकटतम निबंधित अस्पताल के बारे में बोर्ड लगवायें. बैठक में डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, डीडब्ल्यूओ दशरथ प्रसाद राउत, डीएसडब्ल्यूओ बंधु फर्नाडीज के अलावा सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ मौजूद थे.