23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों को 78 दिन से कम बोनस मंजूर नहीं : रघुभैया

धनबाद: नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) के राष्ट्रीय महामंत्री एम रघुभैया ने कहा है इस बार 78 दिनों से कम बोनस मंजूर नहीं होगा. इससे कम बोनस देने पर ट्रेन का चक्का रोक देंगे. शनिवार को हावड़ा से नयी दिल्ली जाने के क्रम में यहां स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि […]

धनबाद: नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) के राष्ट्रीय महामंत्री एम रघुभैया ने कहा है इस बार 78 दिनों से कम बोनस मंजूर नहीं होगा. इससे कम बोनस देने पर ट्रेन का चक्का रोक देंगे. शनिवार को हावड़ा से नयी दिल्ली जाने के क्रम में यहां स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष रेलवे ने 78 दिनों का बोनस दिया था. इस बार इसमें बढ़ोतरी का प्रयास होगा. कहा कि बोनस की न्यूनतम सीमा पिछले वर्ष लगभग नौ हजार रुपये थी. इस बार सीलिंग बढ़ाने का प्रयास होगा.

रेल कर्मियों को छठा वेतनमान मिल रहा है. अब सातवां वेतनमान के लिए संघर्ष कर रहे हैं. नयी पेंशन नीति रेल कर्मियों को मंजूर नहीं है. इसमें कई विसंगतियां हैं. मजदूरों के अधिकार में कटौती की गयी है.

गुप्त मतदान से हड़ताल पर निर्णय : श्री रघुभैया ने कहा कि रेलवे में हड़ताल पर फैसला गुप्त मतदान के जरिये होगा. 28 से 30 सितंबर तक हड़ताल के मामले पर गुप्त मतदान कराया जायेगा. इसके बाद यूनियन के पदाधिकारी आगे का निर्णय लेंगे. पूर्व मध्य रेल कांग्रेस में चल रहे विवाद पर सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि एनएफआइआर किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं, बल्कि संगठन के साथ है. मेंस कांग्रेस के महासचिव पीएस चतुर्वेदी भी उनके साथ आये थे. स्टेशन परिसर में मेंस कांग्रेस के एनके सिन्हा के नेतृत्व में स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें