धनबाद: पुलिस कप्तान जतिन नरवाल ने कहा है कि धनबाद में अप्रैल माह में हत्या के नौ मामले में छह केस डिटेक्टेड हैं. हत्या के ये मामले पारिवारिक विवाद, आपसी विवाद व दुश्मनी के कारण घटी थी. तीन मामले अन- नोन हैं, जिनके खुलासे की दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पिछले माह हत्या की कोई घटना गैंगवार व कुख्यात अपराधियों द्वारा नहीं की गयी है. अप्रैल में जिले में दहेज के लिए छह हत्या हुई है. अधिकांश दहेज हत्या का भी पुलिस खुलासा कर चुकी है. दुष्कर्म के छह मामले में डिटेक्टेड हैं और नामजद अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेज दिये गये हैं.
एसपी ने कहा कि धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस अभियान का ही नतीजा है कि चोरी, डकैती व लूट की घटनाओं में कमी आयी है. बाइकर्स गैंग तक पुलिस शीघ्र ही पहुंचेगी. हर तरह के आपराधिक मामलों में कमी आयी है. पुलिस अपराध रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई कर रही है.