सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने उन्हें बारामुड़ी में 12 डिसमिल जमीन आवंटित की थी. विजय अभी छुट्टी लेकर उक्त जमीन पर चहारदीवारी बना रहे हैं. ग्रामीणों ने चहारदीवारी का काम रोक दिया. उनका कहना है कि चहारदीवारी बनने से उनका रास्ता बंद हो जायेगा. वहीं फौजी का कहना है कि जमीन के कागजात उसके पास हैं. जब जमीन उसकी है तो रास्ते की बात कहां से आ गयी. इस पर ग्रामीण सामूहिक रूप से फौजी से भिड़ गये. अपने को घिरता देख फौजी ने पिस्टल से चार-पांच राउंड फायरिंग की तो भगदड़ मच गयी. ग्रामीणों ने फौजी के खिलाफ धमकी देने, गाली-गलौज करने व जान मारने की मंशा से फायरिंग करने का आरोप लगाया.
Advertisement
रास्ता विवाद को ले बारामुड़ी में फौजी ने की फायरिंग
धनबाद: धनबाद सदर थाना क्षेत्र के बारामुड़ी में रास्ता विवाद को लेकर गुरुवार को जम कर हंगामा हुआ. सेना के जवान विजय सिंह ने अपनी पिस्टल से फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ मच गयी. ग्रामीणों ने थाना में फौजी के खिलाफ धमकी देने व गोली चलाने की सामूहिक शिकायत की है. रात को पुलिस फौजी […]
धनबाद: धनबाद सदर थाना क्षेत्र के बारामुड़ी में रास्ता विवाद को लेकर गुरुवार को जम कर हंगामा हुआ. सेना के जवान विजय सिंह ने अपनी पिस्टल से फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ मच गयी. ग्रामीणों ने थाना में फौजी के खिलाफ धमकी देने व गोली चलाने की सामूहिक शिकायत की है. रात को पुलिस फौजी के घर पहुंची और उसकी पिस्टल जब्त कर थाना ले आयी है. बारामुड़ी निवासी विजय सिंह अभी जम्मू-कश्मीर में सीमा पर तैनात हैं. कारगिल युद्ध में उन्होंने दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
बेवजह विवाद खड़ा कर रहे लोग : फौजी विजय सिंह का कहना है कि वह देश की सेवा कर रहे हैं. सरकार ने उन्हें जमीन दी है. कुछ लोग बेवजह विवाद खड़ा कर रहे हैं. देश की सेवा करने वाले फौजी को बेवजह परेशान किया जा रहा है. वह मामले की शिकायत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement