कतरास. चैतुडीह आउटसोर्सिग में हुई गोलीबारी व पथराव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. लकड़का मैदान में गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में चैतुडीह साइडिंग में घटी घटना की निंदा की गयी. भाजयुमो नेता द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ किये गये मुकदमे को वापस लेने की मांग एसपी से की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग रंगदारी के लिए बेरोजगार युवकों का हक छीनने का प्रयास कर रहे हैं.
जिप सदस्य जीतेश रजवार ने कहा कि यहां कोयला उत्खनन होने से स्थानीय युवकों को रोजगार मिला है, मगर कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए आउटसोर्सिग का काम रोक अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं. इसे कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर भुवनेश्वर कुंभकार, चंचल सिन्हा, वशिष्ट चौहान, मोईन अंसारी, प्रकाश रजवार, आशु रजवार, अमित कुमार, सुनील रजवार, राजेंद्र प्रसाद, दक्षिणोश्वर कुंभकार, लीला देवी, अनिता सिंह, मंजू देवी, जवाहर पासवान, मनोज देशवाली, राजेश, महावीर, शंकर, आजाद खान, राजेंद्र केशरी आदि मौजूद थे.
उधर, भाजपा कतरास मंडल ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय व अन्य पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा. भाजपा नेता दीपनारायण सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिग प्रबंधक के इशारे पर प्रशासन ने झूठा केस कर क्षेत्र की शांति को भंग करने का प्रयास किया है. इसकी जांच करायी जाये. नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रदेश से एक कमेटी गठित कर जल्द ही कतरास भेज घटना की जांच करेगी. प्रतिनिधिमंडल में मंडलाध्यक्ष विनय सिंह, बसंत पांडे, उमेश सिंह, राजन ठाकुर, राजकुमार अग्रवाल, कारू भुइयां आदि शामिल थे.