21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूडीह हत्या सह डकैती कांड में जफीर गिरफ्तार

धनबाद: भूली ओपी क्षेत्र के बारामुड़ी पाल नगर में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी केदारनाथ सिंह के घर डकैती व उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या में शामिल अपराधी जफीर (गुलजारबाग) को गिरफ्तार कर लिया है. जफीर के साथ घटना में सद्दाम (आजाद नगर), सोनू उर्फ डेकची, पप्पू (गोविंदपुर), जाहिद (पांडरपाला) शामिल थे. जफीर भी सद्दाम की तरह […]

धनबाद: भूली ओपी क्षेत्र के बारामुड़ी पाल नगर में रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी केदारनाथ सिंह के घर डकैती व उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या में शामिल अपराधी जफीर (गुलजारबाग) को गिरफ्तार कर लिया है.

जफीर के साथ घटना में सद्दाम (आजाद नगर), सोनू उर्फ डेकची, पप्पू (गोविंदपुर), जाहिद (पांडरपाला) शामिल थे. जफीर भी सद्दाम की तरह हेरोइनची है. बेलाल व हुसैनी हत्याकांड समेत भूली व बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के दर्जन भर चोरी व लूटकांड में जफीर चार्ज शीटेड है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने गुरुवार की रात धनबाद थाना में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. मौके पर डीएसपी अमित कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रेमरंजन शर्मा, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे व भूली ओपी प्रभारी रवि ठाकुर मौजूद थे.

मौके पर जफीर ने घर में घुसने से लेकर सामान बंटवारा तक की जानकारी पत्रकारों को दी. जफीर का कहना है कि सोनू, पप्पू, सद्दाम व जाहिद के साथ बारामुड़ी में रात को चोरी की नीयत से घूम रहे थे. खिड़की के शीशे से दिखा घर में महिला अकेली सो रही है. सोनू के साथ आये पप्पू को रोशनदान तोड़ कर अंदर घुसाया गया. अंदर से दरवाजा खोला तो सद्दाम, सोनू, जाहिद अंदर घुसे. पप्पू के साथ वह (जफीर) बाहर खड़ा था. अंदर घुसने के दौरान पहले कार से टेप खोला. घर के अंदर जाकर अलमीरा खोलने का महिला ने विरोध किया तो सद्दाम ने चाकू गोदकर मार डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें