Advertisement
तोपचांची झील में मात्र एक दिन का पानी शेष
धनबाद. कतरास-तोपचांची की लाखों की आबादी को पानी उपलब्ध कराने वाला तोपचांची झील में पानी बिल्कुल सूख गया है. वह नाला में तब्दील हो चुका है. नाला बना कर इसके पानी को जनता के लिए सप्लाइ किया जा रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को तोपचांची झील में मात्र पांच इंच पानी रह गया […]
धनबाद. कतरास-तोपचांची की लाखों की आबादी को पानी उपलब्ध कराने वाला तोपचांची झील में पानी बिल्कुल सूख गया है. वह नाला में तब्दील हो चुका है. नाला बना कर इसके पानी को जनता के लिए सप्लाइ किया जा रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को तोपचांची झील में मात्र पांच इंच पानी रह गया है. यह पानी बमुश्किल एक दिन चल सकता है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.
क्या है मौजूदा उपाय
युद्धस्तर पर चैनल को ठीक किया जाये. फिर जामाडोबा से जलापूर्ति की व्यवस्था की जा सकती है. दूसरा उपाय टैंकर द्वारा जलापूर्ति है.
होगा उपाय, निश्चिंत रहे जनता : एमडी
इस संबंध में माडा के एमडी अनिल पांडेय ने बताया कि आज देर शाम को सूचना मिली है कि तोपचांची झील में पानी मात्र पांच इंच बचा है. हाल में पदस्थापन के कारण मुङो इसके बारे में बहुत कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन अधिकारियों को कह दिया है वैकल्पिक उपाय की तैयारी करें. तोपचांची झील की स्थिति में सुधार के लिए राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी.
पूरी तरह माडा की लापरवाही : कतरास में जलसंकट कोई नयी बात नहीं है. पिछले दिनों जिला प्रशासन के साथ माडा और बीसीसीएल की बैठक हुई थी. उसमें तय हुआ था कि धर्माबांध का पानी वह कतरास इलाके को नहीं दे सकता है. इसके बाद तय हुआ कि माडा के जामाडोबा जल संयंत्र का पानी कतरास इलाके को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए पाइप आदि की मरम्मत करायी जायेगी. लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement