21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगेंद्र यादव समेत छह गये जेल

धनबाद.: जाली स्लिप बना कर भागा के मोबिल विक्रेता संजय अग्रवाल से साढ़े दस लाख की ठगी में आरोपित झाविमो नेता योगेंद्र यादव, भांजा श्रवण यादव समेत शिव दत्त शर्मा, आशीष यादव, अशोक वर्मा व शाहिद शेख ने सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डीके पाठक की अदालत में सरेंडर किया. अदालत ने जमानत अर्जी […]

धनबाद.: जाली स्लिप बना कर भागा के मोबिल विक्रेता संजय अग्रवाल से साढ़े दस लाख की ठगी में आरोपित झाविमो नेता योगेंद्र यादव, भांजा श्रवण यादव समेत शिव दत्त शर्मा, आशीष यादव, अशोक वर्मा व शाहिद शेख ने सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डीके पाठक की अदालत में सरेंडर किया. अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

क्या है मामला : भागा स्टशन रोड निवासी मोबिल विक्रेता संजय अग्रवाल ने 28 अप्रैल 13 को झरिया थाना में योगेंद्र व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के अनुसार ट्रक के माध्यम से आयरन ओर ट्रांसपोर्टिग करने पर गिरिडीह का सरिया कंपनी प्रबंधन ट्रक संचालकों को तत्काल भाड़ा का भुगतान नहीं करता है.भाड़ा के बदले एक स्लिप चालकों को दे दिया जाता है.

करीब एक महीना के बाद भाड़ा मिलता है. इससे कम पूंजी वाले ट्रक संचालकों को मोबिल,डीजल व मेंटेनेंस के काम में काफी परेशानी होती है. मैं ऐसे ट्रक संचालकों को 20 से 25 फीसदी कमीशन पर राशि उपलब्ध कराता हूं. इसी से मेरी-रोजी रोटी चलती है. योगेंद्र यादव का भांजा श्रवण यादव ट्रक के जाली स्लिप का प्रिंट आउट कंप्यूटर से निकाल कर मुङो दिया और उस हिसाब से साढ़े दस लाख रुपये का भुगतान ले लिया. जब उक्त सभी स्लिप लेकर मैं गिरिडीह सरिया कंपनी के पास भुगतान के लिए गया तो प्रबंधन ने जाली स्लिप बता कर भुगतान करने से इनकार कर दिया. इसकी शिकायत जब योगेंद्र यादव से की,तो उन्होंने एक दिन बुरे परिणाम की धमकी दी.

19 मई को संजय पर हुआ था हमला : 19 मई 13 को भागा स्थित मोबिल दुकान में योगेंद्र यादव के समर्थकों ने धावा बोल कर संजय अग्रवाल व उनके भाई के साथ मारपीट की थी. दुकान में तोड़फोड़ भी हुई थी. झरिया थाना में संजय के बयान पर राज किरण शर्मा, प्रशांत शर्मा, राजीव शर्मा, अमित साव के खिलाफ योगेंद्र यादव का केस उठाने की धमकी देने, दुकान से गल्ला से 75 सौ रुपये लूटने का मामला दर्ज हुआ था. भागा के विनोद अग्रवाल ने भी जोड़ापोखर थाना कांड संख्या 21/13 के तहत योगेंद्र के भांजा श्रवण यादव,आशीष यादव व अशोक सोनार के विरूद्ध ट्रक का जाली स्लिप बना कर पांच लाख रुपये गबन का मामला दर्ज कराया. वहीं कामदेव पांडेय ने सिंदरी डीएसपी को दिये बयान में 12.50 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें