14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों राजधानी घंटों विलंब से पहुंचेंगी धनबाद

धनबाद: नयी दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल लाइन में अवरोध होने के कारण बुधवार को कई ट्रेनें धनबाद नहीं पहुंचेंगी, जबकि कई ट्रेनें घंटों विलंब से धनबाद स्टेशन पर पहुंचेगी. इसमें दोनों राजधानी सहित दर्जनों गाड़ियां हैं. सोमवार को टाटा नगर से जम्मूतवी जा रही मुरी एक्सप्रेस इलाहाबाद के निकट सिराथू स्टेशन के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त […]

धनबाद: नयी दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल लाइन में अवरोध होने के कारण बुधवार को कई ट्रेनें धनबाद नहीं पहुंचेंगी, जबकि कई ट्रेनें घंटों विलंब से धनबाद स्टेशन पर पहुंचेगी. इसमें दोनों राजधानी सहित दर्जनों गाड़ियां हैं. सोमवार को टाटा नगर से जम्मूतवी जा रही मुरी एक्सप्रेस इलाहाबाद के निकट सिराथू स्टेशन के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. कई बोगी बेपटरी हो गयी थी. मंगलवार तक मार्ग को क्लियर नहीं किया जा सका था. दुर्घटना होने के बाद दोनों राजधानी मार्ग बदल कर दिल्ली भेजीं गयी थी. इस कारण कई ट्रेनें लेट से अपने गंतव्य पर पहुंची और आज घंटों लेट वहां से खुल रही हैं.
27 को खुलेगी दोनों राजधानी : नयी दिल्ली से खुल कर हावड़ा जाने वाली कोलकाता राजधानी (12302) अपने निश्चित समय से 13.45 घंटा लेट नयी दिल्ली से खुलेगी, जबकि सियालदह राजधानी (12314) 14.50 घंटा लेट दिल्ली से खुलेगी. दोनों ट्रेन मंगलवार की जगह बुधवार को नयी दिल्ली स्टेशन से रवाना की जायेगी. इस कारण दोनों ट्रेनों सुबह के बजाय रात में धनबाद पहुंचेगी. जबकि 12260 सियालदह दुरंतो नयी दिल्ली से 7.20 घंटा, 12274 हावड़ा दुरंतो नयी दिल्ली से 15.05 घंटा, 12370 हरिद्वार हावड़ा 2.10 घंटा, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस नयी दिल्ली से 12 घंटा व 12987 सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस 3 घंटा लेट खुलेगी. ये टेंनें बुधवार को धनबाद स्टेशन पर लेट से पहुंचेगी.
कई ट्रेनें रद्द : धनबाद आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को मंगलवार को रद्द कर दिया गया. वहीं 12307/8 हावड़ा जोधपुर, 12312 कालका एक्सप्रेस, 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस व 22308 बिकानेर हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें