धनबाद: भाजपा जिला कमेटी गठन के बाद बगावत का बिगुल फूंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को ले कर रांची गये जिला नेतृत्व को झटका लगा. प्रदेश नेतृत्व ने साफ तौर पर विक्षुब्धों के खिलाफ कार्रवाई करने से मना करते हुए उन्हें मनाने की नसीहत दे डाली.
शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन से अधिक जिला पदाधिकारी तथा मंच, मोरचा के जिलाध्यक्ष रांची गये. वहां प्रदेश अध्यक्ष डा. रवींद्र कुमार राय से मिले. सूत्रों के अनुसार भाजपा नेताओं ने कहा कि विक्षुब्ध पार्टी की हवा निकाल रहे हैं.
पार्टी की फजीहत हो रही है. उनके निशाने पर सबसे ज्यादा कृष्णा अग्रवाल थे. इन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग उठी. प्रदेश अध्यक्ष ने इससे साफ इनकार कर दिया. कहा कि पार्टी में महानगर कमेटी की मांग या जिला कमेटी में प्रतिनिधित्व की मांग दल विरोधी कार्य नहीं. सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. अभी मिशन 2014 भाजपा का मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने जिला नेतृत्व को नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की नसीहत दी.