Advertisement
भूली का मोनू डांस इंडिया डांस में पहुंचा
भूली : भूली का युवक मोनू वाल्मीकि जी टीवी के कार्यक्रम डांस इंडिया डांस सीजन – 5 सेमीफाइनल के पायदान तक पहुंच चुका है. बुधवार को भूली में आयोजित एक कार्यक्रम में मोनू ने अपने गृह नगर धनबाद सहित झारखंड के लोगों से एसएमएस द्वारा समर्थन की अपील की. मोनू ने बताया कि अब उसे […]
भूली : भूली का युवक मोनू वाल्मीकि जी टीवी के कार्यक्रम डांस इंडिया डांस सीजन – 5 सेमीफाइनल के पायदान तक पहुंच चुका है. बुधवार को भूली में आयोजित एक कार्यक्रम में मोनू ने अपने गृह नगर धनबाद सहित झारखंड के लोगों से एसएमएस द्वारा समर्थन की अपील की.
मोनू ने बताया कि अब उसे लोगों के भरपूर समर्थन की जरूरत है. अगर धनबाद और झारखंड से उसे कम से कम 4500 लोगों का एसएमएस द्वारा समर्थन मिलेगा तो उसका चयन सेमीफाइनल में हो जायेगा और उसे एक स्टेज मिल जायेगा. मोनू ने यह भी बताया कि उसे समर्थन देने के लिए अपने मोबाइल से मैसेज बॉक्स में जाकर
टाइप कर 8877376661 पर एसएमएस करें. भूली का यह होनहार युवक फ्री स्टाइल डांस का मास्टर है. पिता राजू वाल्मीकि यूको बैंक भूली में कार्यरत हैं. मोनू के उपलब्धि से नगरवासियों मे काफी हर्ष है. धनबाद तथा झारखंड के लोगो का समर्थन मिला तो म्यांग चांग, पूजा चटर्जी, अभिषेक के बाद कोयलांचल की यह प्रतिभा देश विदेश में अपने शहर धनबाद और झारखंड का नाम रोशन कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement