धनबाद: प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अब लोगों को थाने का चक्कर लगाने से निजात मिलने वाली है. खासकर धनबाद व कतरास थाना क्षेत्र के लोगों को अब एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाना जाने की जरूरत नहीं होगी. कतरास व धनबाद थाने में 20 मई से लोग एफआइआर ऑन लाइन भी दर्ज करा सकते हैं.
बोकारो के सिटी व गोमियो थाना में भी बुधवार से ऑन लाइन एफआइआर दर्ज करायी जा सकती है. रांची के तीन और जमशेदपुर के तीन थानों में भी ऑन लाइन एफआइआर दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 मई को रांची पुलिस मुख्यालय से थानों में ऑन लाइन एफआइआर सुविधा का उद्घाटन करेंगे.
अगले चरण में राज्य के अन्य थानों को भी ऑन लाइन किया जायेगा. ऑन लाइन एफआइआर को जेओएफआर के नाम से जाना जायेगा. धनबाद समेत सभी जिलों में ऑन लाइन एफआइआर को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. सीसीटीएनएस से इंजीनियरों को सभी कंप्यूटर अप टू डेट रखने को कहा गया है.