9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोपचांची में नक्सलियों ने फूंके वाहन

तोपचांची. माओवादियों ने तोपचांची थाना क्षेत्र के बेलमी गांव में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के अस्थायी कैंप पर हमला बोल कर कई वाहन फूंक दिये. थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा इस प्रकार की यह पहली घटना अंजाम दिया गया है. ठेकेदार आरएन सिंह पुरानी गली में सड़क निर्माण करवा रहे हैं. गांव के सामुदायिक […]

तोपचांची. माओवादियों ने तोपचांची थाना क्षेत्र के बेलमी गांव में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के अस्थायी कैंप पर हमला बोल कर कई वाहन फूंक दिये. थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा इस प्रकार की यह पहली घटना अंजाम दिया गया है. ठेकेदार आरएन सिंह पुरानी गली में सड़क निर्माण करवा रहे हैं. गांव के सामुदायिक भवन के पास उन्होंने अपना अस्थायी कैंप बना रखा है. यहां जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, ट्रेलर एवं सीमेंट मिक्सर मशीन आदि खड़ी थी.

तोपचांची में नक्सलियों शनिवार की देर रात माओवादियों के हथियार बंद दस्ते ने अस्थायी कैंप पर अचानक हमला बोल दिया. वाहनों को आग के हवाले कर दिया़ इससे पूर्व माओवादियों ने ठेकेदार के मजदूरों, मुंशी आदि को सामुदायिक भवन से निकाल बाहर किया था. इसके बाद उन्होंने वाहन आदि को आग के हवाले कर दिया. आग लगाने के बाद माओवादियों ने लाल सलाम के नारे भी लगाये. हमले के पीछे लेवी की बात कही जा रही है.

बाघमारा डीएसपी नजरुल होदा कहते हैं, ‘हो सकता है लेवी की मांग की गयी हो. नहीं देने पर आग लगा कर भयभीत किया जा रहा है़ ’ गौरतलब है कि राज्य संपोषित योजना से जीटी रोड पर मदैयडीह से बेलमी तक लगभग 3़ 07 किमी सड़क का निर्माण कार्य लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है. कार्य का शिलान्यास 16 जनवरी को सांसद रवींद्र कुमार पांडेय और टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने संयुक्त रूप से किया था़ घटना के बाद धनबाद और गिरिडीह जिले के सीमावर्ती क्षेत्र की पहाड़ी तलहटी में बसे गांवों में माओवादी दस्ता रात भर बैठक कर ग्रामीणों को गोलबंद करने में जुटा रहा. इस दौरान लोगों में परचा भी बांटा गया तथा ठेकेदार के वाहनों में आग लगाने की खुशी में जश्न मनाया़ पीड़ित ठेकेदार आरएन सिंह ने घटना की लिखित शिकायत तोपचांची पुलिस से की है. इसमें असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है.
माओवादी घटना नहीं
प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में पता चला है कि तोपचांची की घटना माओवादी नहीं है. ठेकेदार से कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर चंदा मांगा था. और हो सकता है कि चंदा नहीं मिलने के कारण उन लोगों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया गया हो. वैसे पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
राकेश बंसल, एसपी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें