Advertisement
सियालगुदरी में बुजुर्ग महिला की चेन झपटी
पुटकी: शहरी क्षेत्रों में उत्पात मचानेवाला बाइकर्स गैंग अब ग्रामीण इलाकों में भी सक्रिय हो गया है. रविवार को पुटकी थाना से सटे सियालगुदरी गांव में बाइक सवार उचक्कों ने बुजर्ग महिला की सोने की चेन छीन ली. गांव के हराधन ओझा की पत्नी भागीरथी देवी घर की अन्य महिला सदस्यों के साथ वट सावित्री […]
पुटकी: शहरी क्षेत्रों में उत्पात मचानेवाला बाइकर्स गैंग अब ग्रामीण इलाकों में भी सक्रिय हो गया है. रविवार को पुटकी थाना से सटे सियालगुदरी गांव में बाइक सवार उचक्कों ने बुजर्ग महिला की सोने की चेन छीन ली. गांव के हराधन ओझा की पत्नी भागीरथी देवी घर की अन्य महिला सदस्यों के साथ वट सावित्री की पूजा कर लौट रही थी. दिन के 11.45 बजे घर से 50 कदम की दूरी पर गांव के चरघरिया मोड़ के पास बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उन्हें धक्का दिया और चेन छीन ली और कच्चे रास्ते से होते हुए नेशनल हाइवे होकर कपुरिया की ओर भाग निकले.
महिलाओं ने बताया कि सभी महिलाएं पंचायत भवन के पास स्थित बरगद के पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा कर रही थीं. इस दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को उन्होंने वहां मंडराते देखा था. गांव के रास्ते में भी दोनों युवक पीछे-पीछे आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने ध्यान नहीं दिया. अचानक जब युवकों ने झपट्टा मारा तो वे दहशत में आ गयीं. हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटे तब तक उचक्के निकल भागे थे. घटना की सूचना पुटकी पुलिस को दी गयी. पुलिस का गश्ती दल भी पीछे गया, पर कुछ हाथ नहीं लगा.
घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है. गांव पुटकी थाना से सटा हुआ है इसके बावजूद यहां आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. सियालगुदरी के मुखिया दीपक सिंह चौधरी और कांग्रेस नेता संजय सिंह चौधरी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement