10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा हत्याकांड में डॉक्टर का बयान दर्ज, प्रदीप संथालिया भूमिगत, समर्थक बेचैन

धनबाद: भाजपा समर्थित मेयर प्रत्याशी प्रदीप संथालिया भूमिगत हो गये हैं. चुनाव मैदान से हटने की घोषणा करने के बाद बेचैन उनके समर्थक बुधवार को घर से लेकर दफ्तर तक दौड़ लगाते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा था. सुबह होते ही उनके चनचनी कॉलोनी, धैया स्थित आवास […]

धनबाद: भाजपा समर्थित मेयर प्रत्याशी प्रदीप संथालिया भूमिगत हो गये हैं. चुनाव मैदान से हटने की घोषणा करने के बाद बेचैन उनके समर्थक बुधवार को घर से लेकर दफ्तर तक दौड़ लगाते रहे, लेकिन वह कहीं नहीं मिले. फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा था. सुबह होते ही उनके चनचनी कॉलोनी, धैया स्थित आवास के सामने समर्थकों की भीड़ जुटने लगी. यह सिलसिला रात तक लगा रहा. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि प्रदीप संथालिया प. बंगाल गये हैं.

दो दिनों के बाद लौटेंगे. इसके बावजूद कार्यकर्ता उनके आवास से नहीं हटे. दिन भर उनके आवास के सामने डटे रहे. प्रदीप संथालिया जिंदाबाद, प्रदीप संथालिया वापस आओ, जनता आपके साथ है,आपके आने से धनबाद शहर का कायाकल्प होगा आदि नारे लगाये जा रहे थे. समर्थकों में भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा, मारवाड़ी ब्रिगेड, मारवाड़ी युवा मंच, जिले के लगभग चेंबर पदाधिकारी व शहर के सैकड़ों लोग शामिल थे.

मीडिया में चुनाव मैदान से हटने संबंधी पत्र जारी होते ही मंगलवार को रात ढ़ाई बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ प्रदीप संथालिया व्यस्त रहे. लंबी दौर की मीटिंग हुई लेकिन कोई फलाफल नहीं निकला. इधर जिला चेंबर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदीप संथालिया से दूरभाष पर वार्ता हुई है. उन्होंने दो दिनों के बाद आने की बात कही है. उनसे कहा गया है कि जनता की लड़ाई है, उन्हें लड़ने दीजिए. सार्वजनिक जीवन में आने का निर्णय आपने लिया है. चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय भी सामूहिक होना चाहिए. शर्मा ने कहा कि प्रदीप संथालिया को किसी भी हालत में बैठने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें