व्यवसायियों की शिकायत पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
धनबाद:प्रति माह 50 लाख का व्यवसाय करने वाले कृषि बाजार प्रांगण (बरवाअड्डा) में न तो पानी की समुचित व्यवस्था है और न ही सफाई की. यहां दो सौ दुकानें हैं. एक दुकान में 20 से 25 लोग काम करते हैं. शौचालय केवल एक है. इससे व्यवसायियों को परेशानी होती है. पीने के पानी के लिए एक ठंडा घर बना था, लेकिन यह कुछ दिन चले के बाद बंद हो गया. पार्किग का इंतजाम नहीं है. गाड़ियां इधर-उधर लगती है. इससे जाम लग जाता है. व्यवसायियों ने बाजार समिति के सचिव से इसकी शिकायत भी की. आश्वासन मिले भी 15 दिन से ऊपर हो गये. लेकिन प्रागण की सूरत नहीं बदली. खाद्यान्न मंडी में तो बहुत ज्यादा नहीं लेकिन फल मंडी में पत्ता आदि से काफी गंदगी फैली हुई है.