धनबाद: नगर निगम नरक निगम बन गया है. करोड़ों खर्च करने के बाद भी सफाई-व्यवस्था ज्यों की त्यों है. हीरापुर हटिया को लें. यहां से लाखों रुपया टैक्स निगम को जाता है.
लेकिन सुविधा कुछ नहीं है. इतनी बड़ी मार्केट में नियमित सफाई तक नहीं होती. गंदगी के बीच एक शौचालय है.
जहां जाने के लिए दुकानदारों को नाक पर रूमाल रखना पड़ता है. मछली पट्टी में आज भी नाली की समस्या बरकरार है. स्थानीय लोगों ने पार्षद व नगर आयुक्त से शिकायत की लेकिन कुछ भी फलाफल नहीं निकला. आज भी यहां के दुकानदार नारकीय स्थिति में जीने को विवश हैं.