Advertisement
डूबने से दोनों की मौत, मातम
मोहलबनी: चासनाला केके गेट स्थित उड़िया तालाब में मंगलवार को नहाने के क्रम में पांडेय बस्ती स्थित गुलगुलिया बस्ती की दो बच्चियों की मौत डूबने से हो गयी. मृत बच्चियों में जितेंद्र गुलगुलिया की पुत्री रीतू कुमारी (10) व प्रदीप गुलगुलिया की पुत्री हुलिया कुमारी (9) थी. पोस्टमार्टम के लिए शव जब्त करने पहुंची पाथरडीह […]
मोहलबनी: चासनाला केके गेट स्थित उड़िया तालाब में मंगलवार को नहाने के क्रम में पांडेय बस्ती स्थित गुलगुलिया बस्ती की दो बच्चियों की मौत डूबने से हो गयी. मृत बच्चियों में जितेंद्र गुलगुलिया की पुत्री रीतू कुमारी (10) व प्रदीप गुलगुलिया की पुत्री हुलिया कुमारी (9) थी. पोस्टमार्टम के लिए शव जब्त करने पहुंची पाथरडीह पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा.
कैसे घटी घटना
परिजनों के अनुसार आज दोपहर 12 बजे रीतू कुमारी व हुलिया कुमारी अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए उड़िया तालाब गयी. नहाने के दौरान वे अचानक डूबने लगी. तब उनकी सहेलियों ने भाग कर घटना की सूचना परिजनों को दी. खबर पाकर लोग दौड़ते हुए तालाब पहुंचे. बस्ती के राजेश सिंह, मनोज पांडेय, गुटन सिंह, संतोष साव आदि तालाब में घुस कर बच्चियों को ढूढ़ने लगे. काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव पानी से निकाला गया. शव देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी.
दोनों को आनन-फानन में चासनाला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मरने की सूचना पर मृतकों के परिजन रोने बिलखने लगे. इसी बीच पाथरडीह थाना प्रभारी विद्या सागर पासवान ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव को अपने कब्ज में ले लिया. लेकिन, गुलगुलिया समाज के लोगों ने पोस्टमार्टम में भेजने का विरोध किया. विरोध की सूचना पाकर सुदामडीह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे. समझाने बुझाने के बाद समाज के लोग शांत हए. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement