धनबादः इस्ट सेंट्रल रेल कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) अपनी मांगों को लेकर 23 सितंबर को मंडल कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा. मंगलवार को इसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
मांगों में नयी पेंशन नीति की समाप्त कर पुरानी पारिवारिक पेंशन पद्धति को लागू करने, विभागीय वेतन व ग्रेड पे की अनियमितताओं को दूर करने, सातवां वेतन आयोग का अविलंब गठन मुख्य है. पांडेय ने बताया कि विभिन्न मसलों पर एआइआरएफस रेलवे बोर्ड स्तर पर सहमति के बावजूद अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. स्थानीय स्तर पर रिक्तियों को भरने, समय पर पदोन्नति देने, ट्रैक मैन को विभिन्न विभागों की रिक्तियों में आवेदन करने का अधिकार दिलाने, रनिंग कर्मियों के कार्य के समय को नियमित करने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. यह प्रदर्शन देशव्यापी है.
यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो रेल का चक्का रोक दिया जायेगा. इस पर फैसला वोटिंग से होगा. इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष संतोष तिवारी, केंद्रीय उपाध्यक्ष रंजीत राय, एसके सिंह, मीना कुंडु, सीपी पांडेय, ओम प्रकाश, महेश सिंह, सोमेन दता, पीके मिश्र व अन्य लोग मौजूद थे.