मेयर पद के उम्मीदवार प्रदीप संथालिया, शेखर अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल एक-एक कर सांसद आवास पहुंचे. सांसद ने तीनों से अलग-अलग एवं एक साथ बंद कमरे में बातचीत की. सभी ने अपना पक्ष रखा. सांसद ने भी भाजपा के किसी एक ही उम्मीदवार को मैदान में रहने को कहा. सूत्रों के अनुसार सांसद का कहना था कि जब पार्टी के अंदर प्रदीप संथालिया के नाम पर सहमति बन गयी है, तब धनबाद में पार्टी के दूसरे नेता को नहीं लड़ना चाहिए. इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जायेगा. प्रतिष्ठा के अनुरूप काम करें. लेकिन शेखर अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल ने चुनाव मैदान से हटने से मना कर दिया.
कहा कि यह गैर दलीय चुनाव है. इस लिए पार्टी को फ्री फॉर आल कर देना चाहिए. दोपहर में श्री संथालिया एक बार फिर सांसद के आवास पर पहुंचे. उनके साथ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा सहित चेंबर के कई पदाधिकारी मौजूद थे. देर शाम सांसद नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये.