कालूबथान: कालूबथान पुलिस ने पोड़ाडीह निवासी रमेश हांसदा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया. हत्या के आरोप में रमेश की पत्नी महारानी व भुरसा निवासी दर्शन मुमरू को गिरफ्तार किया गया है, जबकि रमेश की दूसरी पत्नी व महारानी की छोटी बहन लक्खी टुडू व बलाईचक का सुभाष मोदक फरार हैं. भुरसा में 20 अगस्त को रमेश का शव गड्ढे में मिला था. पांच सितंबर को रमेश के भाई सुभाष हांसदा ने शव पहचान की थी. इसके बाद से ही पुलिस महारानी से पूछताछ कर रही थी.
रविवार की रात पूछताछ से महारानी टूट गयी. उसने बताया कि रमेश की हत्या दर्शन व सुभाष मोदक ने की. इसके बाद पुलिस दर्शन को गिरफ्त में ली. दर्शन ने बताया कि हत्या में उसके अलावा दोनों बहन व सुभाष शामिल थे. हत्या से पहले सभी भुरसा के जंगल में दारू का सेवन किये. नशे की हालत में उन्होंने रमेश का गला दबा कर हत्या कर दी.
लाश छुपाने की नीयत से उसे भुरसा में जोरिया के पास पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. अब पुलिस लक्खी व सुभाष को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही, पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि महारानी टुडू का दर्शन से तथा सुभाष को लक्खी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परंतु रमेश ने तीन माह के अंदर दोनों से विवाह कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. लेकिन दोनों पत्नी ने साजिश कर रमेश की हत्या करवा दी.