Advertisement
मालगाड़ी बेपटरी, यातायात बाधित
धनबाद से मुगलसराय की ओर जा रही थी मालगाड़ी धनबाद-मुगलसराय के बीच रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले शिवसागर (रोहतास) धनबाद : मुगलसराय-गया रेलखंड पर कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गयी. इससे उसकी 23 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. करीब 12:20 बजे हुए […]
धनबाद से मुगलसराय की ओर जा रही थी मालगाड़ी
धनबाद-मुगलसराय के बीच रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले
शिवसागर (रोहतास) धनबाद : मुगलसराय-गया रेलखंड पर कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गयी. इससे उसकी 23 बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. करीब 12:20 बजे हुए हादसे के बाद रेललाइन पर आवागमन बाधित है. इस हादसे के बाद धनबाद-मुगलसराय रेलखंड के बीच रेल यातायात बाधित हुआ.
कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कई के मार्ग बदल दिये गये. कुम्हऊ स्टेशन प्रबंधक एस इस्तेमामुल हक ने बताया कि ट्रेन के परिचालन के दौरान ओएच इलेक्ट्रिक (बिजली) सप्लाइ कम मिलने से 60 से 65 की स्पीड में चल रही ट्रेन के पहियों व पटरी के बीच का प्रेशर बढ़ जाने से पटरी टूट गयी और मालगाड़ी की 16 बोगियां इंजन के साथ आगे बढ़ गयीं. दूसरी ओर गार्ड की बोगी के साथ 23 अन्य बोगियां भी सुरक्षित रहीं. बीच की 23 बोगियां पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयीं. मालगाड़ी पर कोयला लदा था. ट्रेन अप लाइन पर धनबाद से मुगलसराय की ओर जा रही थी.
घटना से मात्र दो मिनट पूर्व नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कुम्हऊ स्टेशन से गुजरी थी. घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर के सीओ अरशद अली, बीडीओ विजय जायसवाल व थानाध्यक्ष संजीत कुमार मौके पर पहुंचे. गौरतलब है कि कुम्हऊ स्टेशन के पास इसी लाइन पर 27 दिसंबर, 2014 को काम कर रहे एक इंजीनियर समेत पांच मजदूरों की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी.
(यात्रियों का हंगामा : पेज नौ पर)
अंतिम दिन मेयर के लिए शेखर आबो देवी सहित 17 ने भरे परचे
पार्षद के लिए 311 ने किया परचा दाखिल
वार्ड संख्या एक से आठ के लिए निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार के यहां 62, वार्ड नौ से 16 के लिए निर्वाची पदाधिकारी पूनम कच्छप के यहां 40, वार्ड 17 से 24 के लिए निर्वाची पदाधिकारी श्रीनारायण विज्ञान प्रभाकर के यहां 31, वार्ड 25 से 32 के लिए निर्वाची पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के यहां 39, वार्ड 33 से 40 के लिए निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र यादव के यहां 48, वार्ड 41 से 48 के लिए निर्वाची पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार के यहां 59 तथा वार्ड 49 से 55 के लिए निर्वाची पदाधिकारी रेणु कुमारी के यहां 32 लोगों ने परचा भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement