महिलाओं के साथ भी किया अभद्र व्यवहार
झरिया/बोर्रागढ़/बस्ताकोला: झरिया थाना क्षेत्र के एना परसाटांड़ में रविवार को लगभग ढाई घंटे तक उपद्रव होता रहा. पार्षद रुस्तम अंसारी के समर्थकों व परिजनों ने सिंह मैंशन समर्थक विजय सिंह के घर पर दो बार हमला बोल पुलिस की मौजूदगी में तांडव किया. करीब 30 राउंड फायरिंग की. घर में घुस कर तोड़फोड़ व महिलाओं के साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया. सिंह की ऑल्टो कार (जेएच-10 एए 9003), उनके रिश्तेदार की बोलेरो (जेएच-10 एएच-47 96), पल्सर (जेएच-10 एई 9003) व बाइक (जेएच-10 भी 6571) को तोड़फोड़ कर उलट दिया. पुलिस के एक जवान ने हिम्मत कर एक उत्पाती को पकड़ा भी, लेकिन जल्द ही उसे छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया. हमले में विजय सिंह के भाई भोला सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू शर्मा घायल हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से छह खाली व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर इंस्पेक्टर सुरेश पासवान, थानेदार अहमद अली, भौंरा थानेदार आशुतोष प्रताप, बोर्रागढ़ थानेदार प्रेम रंजन उरांव, धनसार, बैंक मोड़ पुलिस व पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में जवान वज्र वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बाद में जवानों ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. हादसे के वक्त विजय सिंह घर पर नहीं थे. पहले पार्षद समर्थक के घर चली गोली : शनिवार की शाम एना परसाटांड़ निवासी व पार्षद रुस्तम समर्थक अरुण सिंह का पुत्र पंकज सिंह तथा गया प्रताप सिंह समर्थक पिंटू दुबे, कौशल वर्मा व किशोर रवानी भगतडीह मोड़ से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर उनके बीच नोकझोंक हो गयी. रविवार सुबह गया समर्थक तीनों युवक अरुण सिंह के घर पहुंचे और उन पर तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद पार्षद रुस्तम समर्थकों ने मैंशन समर्थक विजय सिंह के घर पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडे से विजय के भाई भोला सिंह की पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. हमले में रिंकू शर्मा भी घायल हो गये. घायलों का इलाज निकटवर्ती अस्पताल में चल रहा है.
=========================================