धनबाद: वित्तीय अनियमितता, कर्मियों का शोषण सहित विभिन्न आरोपों की जांच विभावि की तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को तथागत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंच कर की. टीम में विवि के डीन एजुकेशन प्रो. पी शेखर, सिंडिकेट सदस्य प्रो. सरिता श्रीवास्तव तथा आरएसपी कॉलेज झरिया के प्रभारी प्राचार्य प्रो. जेएम लुगून शामिल थे.
जांच के दौरान टीम के सदस्यों ने कॉलेज के लेखा संबंधी तमाम दस्तावेजों की पड़ताल में पाया कि कर्मियों का पेमेंट बैंक अकाउंट के जरिये होता है. पूछताछ में प्राचार्य ने बताया कि कुछ कर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती है उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई हुई है. उसमें कहीं भी दुर्भावना से प्रेरित होने की बात नहीं है.
जल्द सौंप दी जायेगी रिपोर्ट : प्रो सरिता ने बताया कि जांच पूरी हो चुकी है. तीन से चार दिनों के अंदर रिपोर्ट विवि को सौंप दी जायेगी. विदित हो कि विवि यह जांच एनसीटीइ को मिली शिकायत के आलोक में उसके दिशा निर्देश पर करा रही है. जांच कमेटी से मिली रिपोर्ट विवि एनसीटीइ को भेजेगी.