यात्रा के लिए कुछ खरीदारी कर रात में वापस आ जाऊंगा. रात में साढ़े आठ बजे तक नहीं आया तो मेरे भाई अरुण मित्तल (घनश्याम के पिता) ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सभी नंबर बंद मिला. अरुण मटकुरिया में अपने मित्र नरेंद्र सिंह के साथ साढ़े नौ बजे गुरदीप के घर पर गया, लेकिन गुरदीप घर पर नहीं मिला. गुरदीप की मां ने फोन कर किसी प्रकार घर पर बुलाया. गुरदीप रात करीब 10 बजे घर आया. उससे पूछने पर पता चला कि घनश्याम उससे नहीं मिला. फिर हम लोग सब साथ में घनश्याम की खोज में निकल गये. कई जगह खोजने के बाद जब नहीं मिला तो बैंक मोड़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. उसके उपरांत भी हम लोग पुन: खोजबीन करने लगे. पुन: सुबह सात बजे के करीब पुटकी थाना में भी सनहा दर्ज करवाया.
Advertisement
युवा उद्यमी घनश्याम की हत्या का शक
धनबाद: करकेंद बाजार निवासी धनश्याम मित्तल की मौत की गुत्थी उलझ गयी है. दो मई को उसका शव बेकारबांध में मिला था. इधर रविवार को मृतक के चाचा निर्मल कुमार मित्तल ने धनबाद थाना में हत्या की लिखित शिकायत की है. निर्मल ने कहा है कि एक मई को संध्या पांच बजे घनश्याम गाड़ी लेकर […]
धनबाद: करकेंद बाजार निवासी धनश्याम मित्तल की मौत की गुत्थी उलझ गयी है. दो मई को उसका शव बेकारबांध में मिला था. इधर रविवार को मृतक के चाचा निर्मल कुमार मित्तल ने धनबाद थाना में हत्या की लिखित शिकायत की है. निर्मल ने कहा है कि एक मई को संध्या पांच बजे घनश्याम गाड़ी लेकर धनबाद के लिए निकला था और कहा था कि अपने दोस्त गुरदीप से मिलना है तथा खाटूधाम राजस्थान जाना है.
हमलोगों ने 12 बजे दोपहर डीएसपी को सूचना दी. उसके बाद हमें सूचना मिली कि आपकी गाड़ी बेकारबांध तालाब के पास खड़ी है. उसके बाद हमलोग बेकराबांध तालाब के पास पहुंचे. तालाब में देखने पर सिर तैरता हुआ नजर आया. भीड़ जुट गयी.बाद में शव को पानी से बाहर निकाला गया. देखा तो शव घनश्याम मित्तल का था. घनश्याम का शव देखने के बाद हमलोग पीड़ित हो गये. देखने के बाद हमें शक है कि ये पानी में डूबने से मौत नहीं हुई है. इसकी हत्या कर पानी में फेंक दिया गया है. पुलिस से अनुरोध किया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाये.
पुलिस का कहना है
धनबाद पुलिस ने बताया कि घनश्याम मित्तल के पास से दो मोबाइल फोन व तीन सीम बरामद किया गया है. हत्या व आत्महत्या का राज अब मोबाइल में बंद है. पुलिस तीनों सीम का कॉल डिटेल निकलवायेगी. कॉल डिटेल के आधार पर पता चलेगा कि डूबने के पहले घनश्याम की किस-किस व्यक्ति से बात चीत हुई थी.किसी से दुश्मनी व अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच करेगी. चाचा निर्मल मित्तल ने आवेदन लिख कर दिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसआइ अब्राहम आलम मुमरू ने बताया कि घनश्याम बेकारबांध तालाब में कैसे गया और उसके साथ कौन कौन लोग थे इसका पता लगाया जायेगा. कॉल डिटेल में जितने भी व्यक्ति के नाम आयेंगे, सभी से पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement