17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक रुग्णता और निदान पर लाहिड़ी ने की पीएचडी

धनबाद: डॉ टीके लाहिड़ी. हां, अब यही नाम होगा मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का. भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) से ‘भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के विशेष परिप्रेक्ष्य में औद्योगिक रुग्णता तथा पुनर्वास का अध्ययन ’ विषय पर अपना शोध (पीएचडी) पूरा करनेवाले डॉ लाहिड़ी कहते हैं कि आज दिनों-दिन नयी-नयी कंपनियां […]

धनबाद: डॉ टीके लाहिड़ी. हां, अब यही नाम होगा मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का. भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) से ‘भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के विशेष परिप्रेक्ष्य में औद्योगिक रुग्णता तथा पुनर्वास का अध्ययन ’ विषय पर अपना शोध (पीएचडी) पूरा करनेवाले डॉ लाहिड़ी कहते हैं कि आज दिनों-दिन नयी-नयी कंपनियां खुल रही हैं व बीमार हो कर बंद हो जा रही हैं. इस कारण कंपनी के आश्रितों के साथ-साथ कई लोग प्रभावित होते हैं.
शोध की प्रासंगिकता : उनके शोध में सिर्फ समस्या का अध्ययन नहीं है, बल्कि संकट से निकलने के रास्ते भी दिखाये गये हैं. बीसीसीएल जैसी रुग्ण इकाई के पुनरोद्धार के साक्षी रहने के कारण शोध में निहित समझ ने इसे कई दृष्टि से समृद्ध किया है. संकट की गहरी समझ और उससे उबरने की चिंता से उनके शोध की प्रासंगिकता बढ़ जाती है. उन्होंने आइएसएम के मैनेजमेंट स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ कंपन मुखर्जी के मार्गदर्शन में अपना शोध पूरा किया है.
क्या है शोध में : डॉ लाहिड़ी ने अपने शोध में किसी कंपनी के बीमार होने के कारणों के साथ बीमार होने की प्रक्रिया से उसे बचाने के उपायों पर विचार किया है. शोध में कारण व उसके उपायों का एक संबंध बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें