21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर उम्मीदवार के लिए रायशुमारी में हंगामा

धनबाद: मेयर उम्मीदवार तय करने के लिए रायशुमारी को आये भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह के सामने बुधवार को भाजपाइयों ने हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में जम कर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना था : ऊपर से प्रत्याशी नहीं थोपा जाये, सिर्फ मंडल अध्यक्षों एवं जिला एवं प्रदेश के […]

धनबाद: मेयर उम्मीदवार तय करने के लिए रायशुमारी को आये भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह के सामने बुधवार को भाजपाइयों ने हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में जम कर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना था : ऊपर से प्रत्याशी नहीं थोपा जाये, सिर्फ मंडल अध्यक्षों एवं जिला एवं प्रदेश के नेताओं से ही बातचीत न की जाये, बल्कि जमीनी कार्यकर्ताओं की भी राय ली जाये. जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ता शांत हुए.

प्रदेश के नेता आधा दर्जन दावेदारों के नाम लेकर रांची लौट गये. कहा कि एक मई को प्रदेश में बैठक होने वाली है, वहीं इनमें से एक नाम तय किया जायेगा.

इसके पहले प्रदेश से आये नेताओं ने मंडल अध्यक्षों एवं प्रदेश के पदाधिकारियों से बारी-बारी से मेयर पद के उम्मीदवार के लिए नाम मांगे और उनका सुझाव लिया. इस बीच कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन भवन के निचले तल्ले में हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि सिर्फ मंडल अध्यक्षों की ही नहीं सुनी जाये, बल्कि आम कार्यकर्ताओं की भी राय ली जाये. उनका कहना था कि हर समय हम लोग पार्टी का झंडा ढोते हैं और जब चुनाव आता है तो बाहर के लोगों को प्रत्याशी बना दिया जाता है. बाद में जिलाध्यक्ष लाटा नीचे उतरे और उनलोगों को समझाया कि सभी लोगों की बातें बारी – बारी से सुनी जायेगी. इस पर कार्यकर्ता नरम पड़े. उनलोगों से जिलाध्यक्ष ने भारत माता की जय का नारा भी लगवाया. बाद में आम कार्यकर्ताओं की भी सुनी गयी.
दलीय आधार पर चुनाव नहीं, मेरी पत्नी लड़ेगी : ढुलू
दोपहर 12 बजे बाघमारा के विधायक ढुलू महतो आये. प्रदेश के पदाधिकारियों से बंद कमरे में बातें की और फिर निकल गये. बाहर निकलते वक्त उन्होंने कहा : दलीय आधार पर चुनाव नहीं हो रहा है. उनकी पत्नी (सावित्री देवी) चुनाव लड़ेगी. श्री महतो के चेहरे पर अग्रसेन भवन घुसते वक्त चिर-परिचित मुस्कान थी. लेकिन जब निकले तो चेहरे पर वह रौनक नहीं थी.
दलीय आधार पर चुनाव
सूत्रों ने बताया कि श्री महतो चाहते थे कि उनकी पत्नी के नाम पर आज ही मुहर लग जाय, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
फूलचंद ने बिछाये रोड़े!
जानकारी के अनुसार सिंदरी के विधायक फूलचंद अंदर कमरे में गये और उनसे जब नाम मांगा गया तो उन्होंने कहा कि एक नाम को छोड़ कर जो भी नाम पार्टी या कोई अन्य तय करता है, उसे अपना पूरा समर्थन देंगे. मालूम हो कि ढुलू और उनके बीच जिला परिषद के मामले को लेकर 36 का रिश्ता है. जिला परिषद की अध्यक्ष फूलचंद की बहू माया देवी है. एक बार बैठक में विधायक ढुलू के प्रतिनिधि कंचन महतो ने हंगामा किया तो उन्होंने नियम दिया कि अब से खुद विधायक बैठक में शामिल होंगे, उनका प्रतिनिधि नहीं. इसके अलावा चर्चा यह भी है कि टाइगर फोर्स के लोग फूलचंद के लोगों के काम में अड़ंगा लगाते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें