धनबाद: ऑटो यूनियन के दो गुटों के बीच विवाद ने अब हिंसक झड़प का रूप ले लिया है. मंगलवार की शाम धनबाद जिला ऑटो मैजिक एसोसिएशन के महासचिव छोटन सिंह पर हीरापुर पानी टंकी मोड़ के समीप जानलेवा हमला किया गया. वह घायल हो गये हैं. छोटन का आरोप है कि 20 हजार रुपये छीन लिये गये. किसी तरह भाग कर उन्होंने जान बचायी.
हत्या करने की योजना थी. जख्मी छोटन को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. काफी खून गिरा है, कई टांके लगे है. बाद में वह जोड़ाफाटक के एक नर्सिग होम में चले गये. धनबाद थाना की पुलिस ने मारपीट में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छोटन समर्थक यूनियनों ने 12 बजे से ऑटो हड़ताल कर दी है. छोटन ने झारखंड परिवहन यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा, सोनी शर्मा व सुनील रवानी पर हथियार के बल पर मारपीट व पैसे छीनने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे पुलिस बल के साथ पीएमसीएच पहुंचे व छोटन का बयान लिया.
छोटन का कहना है कि उन लोगों ने परिवहन यूनियन की हड़ताल का विरोध किया था. आरोप है कि राजेंद्र विश्वकर्मा व उनके लोगों द्वारा झरिया व अन्य क्षेत्र के ऑटो को गोविंदपुर की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है. खबर पाकर वह पानी टंकी मोड़ पहुंचे थे तो हमला कर दिया गया. झारखंड परिवहन यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने छोटन सिंह के साथ खुद की मौजूदगी में मारपीट से इनकार किया है. राजेंद्र का कहना है कि छोटन सिंह ऑटो वालों को टोकन देकर पैसे की मांग कर रहा था. इनकार करने पर मारपीट करने लगा. कुछ ऑटो चालकों ने उसके साथ मारपीट की. अब वह साजिश के तहत परिवहन यूनियन के लोगों को फंसा रहा है.
किराया वृद्धि की मांग : ऑटो यूनियनों ने डीजल की दर में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर ऑटो किराया फिर से निर्धारित करने की मांग की है. इस संबंध में एसडीओ को मंगलवार को एक पत्र भेजा गया है. पत्र पर झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार पासवान, धनबाद जिला ऑटो मैजिक एसोसिएशन के महासचिव छोटन सिंह, धनबाद जिला डीजल टेंपो संघ के आबिद अली मुन्ना का हस्ताक्षर है.