यह जानकारी कोनासं की अध्यक्ष किरण सिंह ने सोमवार को गुरुकुलम में दी. बताया कि राहत सामग्री के रूप में किसी से नगद राशि नहीं ली जायेगी बल्कि ड्राइ फ्रुटस, हॉर्लिक्स, पैकैट बंद खाना, प्लास्टिक, दवाइयां इकट्ठा की जायेंगी. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत उनकी माताजी झरिया की पूर्व विधायक कुंती सिंह के आवास से करेंगी. इसके बाद बैंक मोड़ स्थित नगर निगम कार्यालय के निकट और झरिया में शिविर लगाया जायेगा. उन्होंने आम नागरिक एवं व्यवसायियों से इस नेक काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है. कहा कि उनकी कोशिश यह भी होगी कि डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क करें. जो भी इसमें मदद करना चाहते हैं वे लोग इस मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करके अपनी सामग्री जमा करा सकते हैं. बताया कि अलग-अलग दिन अलग-अलग जगहों पर सामग्री जमा की जायेगी. मौके पर शुभम, आनंद चौरसिया, रजत सेन, सचिन जायसवाल आदि उपस्थित थे.
Advertisement
भूंकप पीड़ितों की मदद को बढ़े हाथ
धनबाद: भारत और नेपाल में हाल में आये भूकंप के कारण हुई तबाही से पीड़ित लोगोंे को कोयलांचल नागरिक संघ और भाजयुमो के संयुक्त तत्वावधान में राहत सामग्री भेजी जायेगी. इसके लिए मंगलवार से जगह-जगह से राहत सामग्री इकट्ठा की जायेगी और तीन मई को भूकंप पीड़ितों के लिए भेजा जायेगा. यह जानकारी कोनासं की […]
धनबाद: भारत और नेपाल में हाल में आये भूकंप के कारण हुई तबाही से पीड़ित लोगोंे को कोयलांचल नागरिक संघ और भाजयुमो के संयुक्त तत्वावधान में राहत सामग्री भेजी जायेगी. इसके लिए मंगलवार से जगह-जगह से राहत सामग्री इकट्ठा की जायेगी और तीन मई को भूकंप पीड़ितों के लिए भेजा जायेगा.
सूर्यदेव सिंह मेमोरियल फाउंडेशन : 7545967509, अभिषेक ( भाजयुमो) – 8271961647.
विद्यार्थी परिषद भिक्षाटन करेगी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोमवार को हुई बैठक में भूकंप में मारे गये लोगों के परिजनों और घायलों की मदद के लिए कल से भिक्षाटन करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि इस दुखद घड़ी में विद्यार्थी परिषद घायलों एवं मृतकों के परिवार के साथ खड़ा है. बैठक में रोहित कुमार महतो, हरिशंकर साव, मधुसूदन यादव, अक्षय प्रकाश, पूजेश्वर प्रसाद, विशाल उपाध्याय, अभिनव कुमार, पंकज सरोज, आकाश कुमार, शुभम पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement