Advertisement
नगर निगम क्षेत्र में आचार संहिता लागू
धनबाद: नगर निगम क्षेत्र में रविवार से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. अनुमंडलाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है. नगर निगम चुनाव 2015 के आलोक में एक से 55 वार्ड में चुनाव आचार संहिता लागू की गयी है. अब निगम क्षेत्र में किसी नयी योजना का काम नहीं होगा. साथ […]
धनबाद: नगर निगम क्षेत्र में रविवार से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. अनुमंडलाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है. नगर निगम चुनाव 2015 के आलोक में एक से 55 वार्ड में चुनाव आचार संहिता लागू की गयी है. अब निगम क्षेत्र में किसी नयी योजना का काम नहीं होगा. साथ ही नगर निगम क्षेत्र में धरना, प्रदर्शन वगैरह पर रोक लगा दी गयी है. पूरे निगम क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. जिले के अन्य क्षेत्र में विकास योजनाएं पूर्व की तरह चलती रहेगी.
दो से नामांकन : अधिसूचना के साथ चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. 26 मई को मतदान व 29 मई को मतगणना होगी. दो मई से नामांकन शुरू होगा. 11 मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. धनबाद नगर निगम में कुल 55 वार्ड हैं. धनबाद, सिंदरी, टुंडी, झरिया व बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के कुछ इलाके नगर निगम में आते हैं. 7.97 लाख मतदाता हैं. इसमें चार लाख 44 हजार 86 पुरुष व तीन लाख 53 हजार 131 महिला वोटर हैं. 923 मतदान केंद्र है. 26 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.
इवीएम से मतदान
चुनाव इवीएम के जरिये होगा. इवीएम में नोटा का बटन भी रहेगा. चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. वज्रगृह व मतगणना केंद्रों की सूची जारी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement