23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को पांच नये इंस्पेक्टर मिले

धनबाद: पुलिस मुख्यालय ने गैलेंट्री मेडल पानेवाले चिरकुंडा थानेदार ( दारोगा ) परमेश्वर प्रसाद को इंस्पेक्टर में पदोन्नति दी है. धनसार थानेदार मुन्ना प्रसाद गुप्ता भी इंस्पेक्टर बनाये गये हैं. दोनों की पोस्टिंग भी धनबाद जिला में की गयी है. पीटीसी हजारीबाग में पोस्टेड दारोगा से इंस्पेक्टर बने विजय रंजन कुमार व संजय कुमार को […]

धनबाद: पुलिस मुख्यालय ने गैलेंट्री मेडल पानेवाले चिरकुंडा थानेदार ( दारोगा ) परमेश्वर प्रसाद को इंस्पेक्टर में पदोन्नति दी है. धनसार थानेदार मुन्ना प्रसाद गुप्ता भी इंस्पेक्टर बनाये गये हैं. दोनों की पोस्टिंग भी धनबाद जिला में की गयी है. पीटीसी हजारीबाग में पोस्टेड दारोगा से इंस्पेक्टर बने विजय रंजन कुमार व संजय कुमार को भी धनबाद जिला बल में पदस्थापित कया गया है.

विशेष शाखा से इंस्पेक्टर ब्रन्तियस टुडू को भी धनबाद भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय से संबंधित आदेश धनबाद एसपी को पहुंच गया है. इस तरह धनबाद जिले को पांच नये इंस्पेक्टर मिल गये हैं. टुंडी इंस्पेक्टर सुरेश पासवान, केंदुआडीह इंस्पेक्टर करमपाल उरांव, झरिया इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय की पदोन्नति डीएसपी पद पर हो गयी है. तीनों की पोस्टिंग भी हो गयी है लेकिन मूवमेंट ऑर्डर रुका हुआ है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी धनबाद जिला बल के ही थे, लेकिन डिपुटेशन पर पुलिस मुख्यालय में थे, जिनकी पदोन्नति व पोस्टिंग डीएसपी पद पर हो गयी है.

सार्जेट मेजर का भी तबादला
धनबाद के सार्जेट मेजर विजय सिंह का तबादला गढ़वा जिला हो गया है.गढ़वा के इंस्पेक्टर सार्जेट मेजर धनबाद भेजे गये हैं. आदेश फैक्स के माध्यम से पुलिस मुख्यालय से धनबाद पहुंच गया है.
पुलिस की गाड़ी से जख्मी
धनबाद. लुबी सकरुलर रोड़ स्थित धनबाद पीएचसी के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार बाबूडीह निवासी भरत कुमार (25) को जोरदार धक्का मार दिया. आसपास के लोग पीएमसीएच ले गये. धक्का मारने वाली बाइक पर पुलिस लिखा था. सदर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें