10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में हुआ 142 करोड़ का कारोबार

धनबाद : अक्षय तृतीया पर मंगलवार को कोयलांचल बाजार में खूब धन की बारिश हुई. 142 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स से लेकर गाड़ियों तक की खरीदारी हुई. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी से घर में समृद्धि आती है. इस परंपरा का लोगों ने खूब निर्वाह […]

धनबाद : अक्षय तृतीया पर मंगलवार को कोयलांचल बाजार में खूब धन की बारिश हुई. 142 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स से लेकर गाड़ियों तक की खरीदारी हुई. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी से घर में समृद्धि आती है. इस परंपरा का लोगों ने खूब निर्वाह किया.

आभूषण बाजार में सबसे ज्यादा गरमाहट थी. लंबी इंतजार के बाद ग्राहकों को खरीदारी का मौका मिलता था. लाइट वेट आभूषण की ज्यादा डिमांड थी. दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में चहलकदमी थी. फ्रिज, एसी व कूलर ऑन डिमांड था. मारुति की खूब डिमांड थी. कुछ लोगों को मन पसंद मॉडल नहीं मिला. रियल एस्टेट का बाजार बूम पर रहा.

150 चार पहिया व 410 दो पहिया वाहन बिके : अक्षय तृतीया पर 150 वाहन फॉर व्हीलर व 410 वाहन टू व्हीलर की बिक्री हुई. मारुति के मटकुरिया रोड व कोलाकुसमा शोरूम में 65 गाड़ी की डिलेवरी दी गयी. हुंडई की 50 व निसान की 16 गाड़ी बिकी. महिंद्रा की आठ व शेवरलेट व टाटा मोटर्स की अच्छी खासी गाड़ी की बिक्री हुई. हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, बजाज, महिंद्रा, सुजुकी की लगभग 410 गाड़ी की बिक्री हुई. अनुमानित 12 करोड़ का कारोबार हुआ.

75 करोड़ का रियल एस्टेट में कारोबार : अक्षय तृतीया पर 300 (फ्लैट व प्लॉट) की बुकिंग हुई. रियल एस्टेट में अनुमानित 75 करोड़ का कारोबार हुआ. धनबाद में लगभग दो सौ बिल्डर हैं. कुछ नामचीन बिल्डर हैं, जिनकी चार से पांच फ्लैट की बुकिंग हुई. कुछ बिल्डरों के अक्षय तृतीया धमाका ऑफर पर बुकिंग हुई. धनबाद बिल्डर एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि अक्षय तृतीया पर प्रत्येक साल रियल एस्टेट का अच्छा कारोबार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें