10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में फूड प्रोसेसिंग की संभावना तलाशेंगे

फूड प्रोसेसिंग इंवेस्टर सम्मिट कल से, सीएम रघुवर दास करेंगे उदघाटन, उद्योग सचिव ने कहा रांची : झारखंड में 23 व 24 अप्रैल को एडवांटेज झारखंड-फूड प्रोसेसिंग इंवेस्टर सम्मिट-15 का आयोजन किया जा रहा है. खेलगांव में इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इसमें झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावना तलाशने का काम […]

फूड प्रोसेसिंग इंवेस्टर सम्मिट कल से, सीएम रघुवर दास करेंगे उदघाटन, उद्योग सचिव ने कहा

रांची : झारखंड में 23 व 24 अप्रैल को एडवांटेज झारखंड-फूड प्रोसेसिंग इंवेस्टर सम्मिट-15 का आयोजन किया जा रहा है. खेलगांव में इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इसमें झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में संभावना तलाशने का काम किया जायेगा. सम्मेलन में कई कंपनियां और उनके प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे.

नौ राज्यों की सहभागिता भी सम्मेलन में है. यह जानकारी राज्य की उद्योग सचिव हिमानी पांडेय और निदेशक के रवि कुमार ने मंगलवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश कुमार पांडेय भी मौजूद थे.

श्रीमती पांडेय ने बताया कि झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की काफी संभावना है. यहां के कई उत्पाद दूसरे राज्यों में भेजे जाते हैं. लेकिन, इसके प्रोसेसिंग की उचित व्यवस्था नहीं है. इस सम्मेलन में राज्य में प्रोसेसिंग उद्योग की संभावना पर व्यापक चर्चा होगी. इससे रास्ता निकालने का प्रयास किया जायेगा. सात तकनीकी सत्र का आयोजन होगा. इसके आयोजन का उद्देश्य राज्य में कृषि व उद्यान उत्पादों की बरबादी को कम करना भी है. इस क्षेत्र में निवेश की संभावना तलाशना भी है. तकनीकी सत्र में किसान प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा.

प्रदर्शनी भी लगेगी : श्रीमती पांडेय ने बताया कि इस मौके पर प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. 28 हजार वर्ग फीट में इसका आयोजन होगा. 100 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें प बंगाल, छत्तीसगढ़, मेघालय, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों की सहभागिता है.

चार माह में चालू हो सकता है मेगा फूड पार्क

उद्योग विभाग के निदेशक के रवि कुमार ने जानकारी दी कि गेतलसूद का मेगा फूड पार्क चार माह में चालू हो सकता है. इसको लेकर बैठक भी हुई है. प्रमोटर से बात भी हुई है. इसे मार्च 2015 से चालू करना था. लेकिन, हाल में आये आंधी-तूफान से परेशानी हुई है. आवंटन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जायेगी.

कई कंपनियों के साथ होगा एमओयू

इस मौके पर एमओयू सेशन का आयोजन भी होगा. इसमें झारखंड में निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास होगा.

इन कंपनियों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे

रिलायंस डेयरी, मदर डेयरी, डीजी ग्रुप, एनसीडेक्स-एनएसस्पॉट, मैक डोनाल्ड एंड प्लेज, टिनप्लेट कंपनी इंडिया लिमिटेड, विकास भारती, जैन इरीगेशन, क्रिस्टल ग्रुप, नव ज्योति कॉमोडिटी, गोपालजी डेयरी, महान फॉर्म्स.

जो संस्थाएं लेंगी हिस्सा

एनएचबी, एपीडा, एमपीडा, स्पाइस बोर्ड, मिल्कफेड, एएससीआइ, एनएमआरसी, एएफएसी, नेरामेक, आइआइजीआर, एआइएफपीए, रिको, एनडीडीबी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें