झारखंड, बिहार व यूपी समेत कई स्थानों पर छापामारी की गयी. शशि को फरार घोषित कर चार्ज शीट दाखिल करने और कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जा चुकी है. लेकिन पुलिस को शशि नहीं मिला. इधर, फरारी के दौरान ही शशि की शादी हुई और अब वह दो-दो बच्चे का पिता भी है. अब पुलिस रामधीर को भी खोज रही है. विनोद सिंह हत्याकांड में सजा होने से पहले से ही कोर्ट उनका बेल बांड खारिज कर चुका है.
उम्र कैद सी सजा भी हो चुकी है. रामधीर भाजपा विधायक संजीव सिंह के चाचा है. संजीव का चचेरा व मौसेरा भाई है शशि. राज्य व केंद्र में भाजपा की सरकार है. पुलिस भी दोनों की गिरफ्तारी में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इधर, शशि की गैर हाजिरी में भी सुरेश हत्याकांड की सुनवाई चल रही है. कोर्ट शशि को फरार घोषित कर चुकी है. शशि की संपत्ति की कुर्की भी हो चुकी है. शशि पर 20 हजार का इनाम घोषित है.