इसमें उन्होंने बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, सिजुआ के महाप्रबंधक जेपी गुप्ता, परियोजना पदाधिकारी (सेंद्रा बांसजोड़ा) पीयूष किशोर व प्रबंधक मनोरंजन प्रसाद को नामजद किया है. मालूम हो की सेंद्रा बांसजोड़ा के समीप रेलवे लाइन के नीचे आग लगी हुई है.
डीजीएमएस ने कोल माइंस रेगुलेशन नंबर 105(4), रेगुलेशन नंबर 122 व रेगुलेशन 117 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस सिलसिले में बीसीसीएल के डीटी (ओ) डीसी झा से दूरभाष पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्हें ने फोन रिसीव नहीं किया . धनबाद-रांची रेल मार्ग पर सेंद्रा बांसजोड़ा के पास रह-रह कर आग भड़कती रही है. आग रेल पटरी के करीब तक आ गयी है. इसे लेकर कई बार हंगामा भी हुआ है. बीसीसीएल और रेलवे अपने स्तर पर जांच करते रहे हैं. लेकिन अब डीजीएमएस ने इसे गंभीरता से लिया है और मामला दायर किया है. हालांकि बीसीसीएल और रेलवे दोनों के अधिकारी दावा करते रहे हैं कि रेल पटरी को खतरा नहीं है.