धनबाद: तीन माह से ठप पड़ी फ्लैट्स की रजिस्ट्री फिर से शुरू होगी. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बिल्डर्स एसोसिएशन को ऐसा संकेत दिया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सप्ताह एनओसी पर कुछ सकारात्मक निर्णय आयेगा.
बिल्डर्स एसो. का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त से मिला था. बताया गया कि रजिस्ट्री बंद होने से रियल एस्टेट का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है. करोड़ों का फंड ब्लॉक हो गया है. बैंक भी फाइनांस नहीं कर रहा है. रियल एस्टेट से जुड़े लाखों लोगों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गयी है.
बिल्डर्स भी पलायन करने की सोच रहे हैं. इसलिए ऐसा फोरम बनाया जाय जिसमें प्रशासन, विभाग व बिल्डर्स के प्रतिनिधि को शामिल किया जाये ताकि आनेवाले समय में दोबारा ऐसी गलती ना हो. उपायुक्त ने कहा कि एनओसी में कुछ संशोधन कर रजिस्ट्री का मार्ग निकालने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करेंगे. अगले सप्ताह इस पर ठोस निर्णय ले लिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में धनबाद बिल्डर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह, प्रवक्ता परिमल कुमार सिंह आदि शामिल थे.