धनबाद: एक वर्ष पहले जमीन व मकान दूसरे को बेच दी. आठ महीने के बाद पुराना डीड दिखा उसी जमीन व मकान को अपना बता एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये ले लिये. एग्रीमेंट किया कि रकम नहीं लौटाने पर घर व जमीन रजिस्ट्री की बात कही.
नाटकीय तरीके से घर उसे सौंप भी दिया. एग्रीमेंट कर 10 लाख रुपये देने वाले को जब पता चला तो घर में ताला बंद कर दिया. घर के अंदर दो-तीन लोग थे.
खरीदार महिला मामले की शिकायत लेकर बैंक मोड़ थाना पहुंची. 10 लाख रुपये देने वाले भी जालसाजी की शिकायत लेकर थाना पहुंचे. बैंक मोड़ थानेदार राम प्रवेश कुमार ने हस्तक्षेप किया. तत्काल घर का ताला खोला गया. ठगी के शिकार ने पैसे लेने वाले पूर्व मकान सह जमीन मालिक कृष्ण कुमार सुरेखा के खिलाफ जालसाजी व ठगी की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.