धनबाद: सीबीएसइ स्कूलों के लिए खुशखबरी है. बोर्ड के मुताबिक नौवीं एवं दसवीं समेटिव एसेसमेंट (एसए) में इ ग्रेड लाने वाले स्टूडेंट्स भी पास माने जायेंगे. इससे पहले इ ग्रेड के लिए सीबीएसइ ने कुछ फिक्स नहीं किया था, लेकिन अब इसके लिए बोर्ड ने प्रतिशत तय कर दिया है. अब 25 प्रतिशत लाने वाले स्टूडेंट्स भी पास माने जायेंगे. यह व्यवस्था सत्र 2014-15 से लागू की गयी है.
वहीं नौवीं कक्षा के लिए यह इसी सत्र से लागू होगी. इसके लिए पांचों विषयों में 33 नंबर लाना अनिवार्य होगा. शैक्षणिक सत्र में 60 अंकों के दो एसए होते हैं, जो अगस्त-सितंबर एवं फरवरी-मार्च में होते हैं. नये नियम के मुताबिक एसए में शामिल होना अनिवार्य है. बीमार होने पर संबंधित स्टूडेंट को 31 अक्तूबर तक का समय मिलेगा.
इस तरह परिणाम प्रकाशित होने तक स्टूडेंट को मौका मिलेगा. अब स्टूडेंट्स का हर विषय में पास होना जरूरी हो गया है. पहले ग्रेडिंग में पता नहीं चलता था कि स्टूडेंट को कितने अंक मिले हैं. इस संबंध में संत जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि नौवीं व दसवीं के स्टूडेंट को दोनों समेटिव में भाग लेना अनिवार्य है. दोनों सेमेटिव मिला कर 25 प्रतिशत अंक लाना है. दोनों समेटिव के योग का वेटेज 25 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए. रवि प्रकाश तिवारी, प्राचार्य, संत जेवियर्स इंटरनेशनल.