बताया कि इनके अलावा झापा के आशीष तिवारी, निरसा क्षेत्र के वामापदो बाउरी, जदयू के विनय पासवान भी पार्टी में शामिल होंगे. बताया कि टुंडी के विधायक राज किशोर महतो एवं रामचंद्र सहिस और पार्टी के जिला प्रभारी तिवारी महतो की मौजूदगी में ये लोग शामिल होंगे.
श्री महतो ने बताया कि मई के अंतिम सप्ताह में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो बाघमारा एवं कतरास में आम सभा को संबोधित करेंगे. मौके पर सुभाष राय, अजय नारायण लाल, वंशराज सिंह कुशवाहा, रतिलाल महतो, छात्र नेता हीरालाल महतो, रणजीत बिल्लू, टिंकू महतो, उमेश विश्वकर्मा, तुलसी महतो, संजू बाउरी, अखिलेश सिंह, मनबोध महतो, बलराम महतो उपस्थित थे.