17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू में शामिल होंगे दूसरे दलों के नेता : मंटू

धनबाद: आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू ने बताया कि झामुमो के बाघमारा क्षेत्र के प्रत्याशी सूरज महतो, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव सहित कई नेता आजसू में 26 अप्रैल को शामिल होंगे. 10 अप्रैल को इस बाबत पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो से इनकी बात भी हो चुकी है. श्री महतो रविवार […]

धनबाद: आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू ने बताया कि झामुमो के बाघमारा क्षेत्र के प्रत्याशी सूरज महतो, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव सहित कई नेता आजसू में 26 अप्रैल को शामिल होंगे. 10 अप्रैल को इस बाबत पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो से इनकी बात भी हो चुकी है. श्री महतो रविवार को गांधी रोड स्थित धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

बताया कि इनके अलावा झापा के आशीष तिवारी, निरसा क्षेत्र के वामापदो बाउरी, जदयू के विनय पासवान भी पार्टी में शामिल होंगे. बताया कि टुंडी के विधायक राज किशोर महतो एवं रामचंद्र सहिस और पार्टी के जिला प्रभारी तिवारी महतो की मौजूदगी में ये लोग शामिल होंगे.

श्री महतो ने बताया कि मई के अंतिम सप्ताह में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो बाघमारा एवं कतरास में आम सभा को संबोधित करेंगे. मौके पर सुभाष राय, अजय नारायण लाल, वंशराज सिंह कुशवाहा, रतिलाल महतो, छात्र नेता हीरालाल महतो, रणजीत बिल्लू, टिंकू महतो, उमेश विश्वकर्मा, तुलसी महतो, संजू बाउरी, अखिलेश सिंह, मनबोध महतो, बलराम महतो उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें