ताकि रोज दो सौ रुपये कमाने वाला मजदूर भी इसका लाभ ले सके. उन्होंने कहा कि मलेरिया विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की छंटनी कर दी गयी थी. अब निर्णय लिया गया है कि उस विभाग के 1850 लोगों को फिर से बहाल किया जायेगा. इससे पहले समारोह की अध्यक्षता कर रहे बाल मुकुंद दिवाकर ने कहा कि श्री चंद्रवंशी को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मिला है, जल्द ही स्वास्थ्य विभाग का काम लोगों को देखने को मिलेगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि श्री चंद्रवंशी की कार्य कुशलता को देखते हुए ही उन्हें सीएम ने स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा है. काम दिखेगा.
Advertisement
फिर बहाल होंगे मलेरिया विभाग के छंटनीग्रस्त कर्मी
धनबाद: चंद्रवंशी समाज की ओर से रविवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को पटरी पर ले आयेंगे. छह माह में सब कुछ ठीक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले 12 हजार रुपये सालाना कमाने […]
धनबाद: चंद्रवंशी समाज की ओर से रविवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को पटरी पर ले आयेंगे. छह माह में सब कुछ ठीक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले 12 हजार रुपये सालाना कमाने वाले असाध्य रोगियों को ही इलाज के लिए ढाई लाख रुपये दिये जाते थे. हमने 72 हजार रुपये सालाना कमाने वाले तक को ढाई लाख रुपये कर दिया.
पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि जब वह मंत्री थीं, निरसा क्षेत्र में दो स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने के लिए पहल की. स्वास्थ्य केंद्र तो बन गये, लेकिन आज भी वहां व्यवस्था नहीं बन पायी है. मदनपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनवाया, लेकिन आज तक चालू नहीं हो सका. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करवाने की मांग की. समारोह को मिथिलेश सिंह, अजय रवानी, विजय रवानी, एसके मिश्र, शंकर रवानी, नीलकंठ रवानी, दीना नाथ ठाकुर, भाजपा के नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार, उपेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया.
रघुवर की तुलना कपरूरी से की : मंत्री श्री चंद्रवंशी ने सीएम श्री दास की तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कपरूरी ठाकुर से की. कहा कि श्री ठाकुर का भी घर नहीं था और श्री दास का भी इतने दिनों के राजनीतिक जीवन में अभी तक अपना घर नहीं है.
पुटकी बाजार में स्वागत : पुटकी. अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का पुटकी बाजार में स्वागत किया. महासभा के जिला महामंत्री अक्षयवर प्रसाद, विजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी, महेंद्र प्रसाद, मुन्ना सिंह उपस्थित थे.
नेपाल रवानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण : केंदुआ. मंत्री ने गोधर मोड़ पर नेपाल रवानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां मंत्री का शहीद नेपाल रवानी स्मारक समिति के बजरंग रवानी, भागीरथ रवानी, अजय रवानी, प्रेम रवानी, बिट्ट रवानी, सुधीर रवानी, सागर रवानी व झारखंड अधिकार मंच के अध्यक्ष गोपाल रवानी, कंचन सिंह, शिवनाथ शर्मा, आनंद वर्मा, अमित बाउरी, रंजीत यादव ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement