धनबाद: धनबाद जिला भाजपा भी मिशन 2014 की तैयारी में जुट गयी है. इसके लिए संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने की कवायद शुरू हो गयी है. सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा गया. कहा गया चुनाव प्रबंधन एक महत्वपूर्ण विषय है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. सभी मंडल अध्यक्षों को दो दिनों के अंदर वार्ड, पंचायत संयोजक, सह संयोजक के नाम की घोषणा करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही, मंडल कार्यसमिति की बैठक भी 15 सितंबर से पहले करने को कहा गया. बूथ समिति पर फोकस करने तथा जल्द से जल्द बूथ कमेटियां बनाने के लिए कहा गया.
स्थानीय मुद्दों पर भी कार्यकर्ताओं को संवेदनशील बनने व सजग रहने की अपील की गयी. बैठक में रवि सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, इंद्रजीत महतो,संजय झा, मोतीलाल मुमरू, संतलाल प्रमाणिक, प्रदीप अग्रवाल, मानस प्रसून्न, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, विनय सिंह, गिरजा शंकर उपाध्याय सहित कई मौजूद थे.